एक जहां लगता है कुछ अपना सा
पूरा होता लगता है एक सपना सा
एक आशियाँ, एक घरौंदा है अपना
और हमेशा साथ है कोई अपना
एक हमसफ़र ज़िन्दगी भर का
जो है वही शहजादा सपनो का
ज़िन्दगी की डगर चलती जायेगी
आसान हर मुश्किल होती जायेगी
गर तू साथ है हरदम
मेरे दोस्त, मेरे जहाँ, मेरे हमदम ||
when somebody cares for you heartedly...n u understand his care as well....then these type of feelings arise