अक्सर जब हम किसी से बहुत दिनों बाद मिलते हैं तो लोग बिना सोचे-समझे टिप्पणी कर देते हैं ।
तुम्हारा वजन बढ़ गया , ये चेहरे पर इतने पिंपल्स कैसे आ गए, रंग दब गया है, बाल पतले हो गए, वगौरह वग़ैरह ।
लेकिन तुम ना इन बातों को दिल से मत लगाना क्योंकि आपको देखने के बाद या आपसे मिलने के बाद अगर कोई ख़ुश होकर अच्छीबातें करने के बजाय आपमें नुक़्स निकाल रहा है तो वह अपना कैसे हुआ । और जब अपना ही नहीं है वो तो किस बात की तकलीफ़ ।