Writer & Entrepreneur

Writer & Entrepreneur
DREAM CREATION

Tuesday, March 27, 2012

जज्बा जीत का

तमन्ना है आसमां में उड़ने की ....
पर ज़मीं पे कदम भी रहना है
करना तो है इस दुनिया पर राज .....
पर लोगों के दिलों में भी रहना है
रखना है जज्बा हरदम जीतने का .....
पर हार को भी साथ लेके चलना है
रखना है इस जिंदगी को हरी-भरी .....
पर पतझड़ को भी देखना है
आशा है हर पल खुशियों की .....
पर गम की परछाईं को भी साथ चलना है
रहना है हर वक्त सबसे आगे ......
पर दूसरों को पीछे नहीं धकेलना है
सपनों को हमेशा आँखों में लेके .....
उनको हकीकत में बदलना है
जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आयें ....
जज्बा जीतने का हर वक्त रखना है |

"Fly in the sky but walk on earth"

4 comments:

  1. असाधारण अदभुत ! हारदिक शुभेच्छा :)
    All the best to you. Do well.

    ReplyDelete
  2. kya baat hai ...lajwaab prastuti ..bahut khoob

    ReplyDelete