तमन्ना है आसमां में उड़ने की ....
पर ज़मीं पे कदम भी रहना है
करना तो है इस दुनिया पर राज .....
पर लोगों के दिलों में भी रहना है
रखना है जज्बा हरदम जीतने का .....
पर हार को भी साथ लेके चलना है
रखना है इस जिंदगी को हरी-भरी .....
पर पतझड़ को भी देखना है
आशा है हर पल खुशियों की .....
पर गम की परछाईं को भी साथ चलना है
रहना है हर वक्त सबसे आगे ......
पर दूसरों को पीछे नहीं धकेलना है
सपनों को हमेशा आँखों में लेके .....
उनको हकीकत में बदलना है
जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आयें ....
जज्बा जीतने का हर वक्त रखना है |
"Fly in the sky but walk on earth"
असाधारण अदभुत ! हारदिक शुभेच्छा :)
ReplyDeleteAll the best to you. Do well.
धन्यवाद jagriti....thank u
Deletekya baat hai ...lajwaab prastuti ..bahut khoob
ReplyDeletethanx dear... your appreciation works a lot
Delete