Saturday, April 24, 2021
Meethi Chai Namkeen Chai | मीठी चाय नमकीन चाय | कहानी | Story Telling | Man Ki Udaan by Sapna jain
कोरोना का ख़ौफ़
कोरोना का ख़ौफ़ फिर से बढ़ रहा है
एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉक डाउन का माहौल बन रहा है
घर में समय गुज़ारने की प्लानिंग शुरू हो गयी है
क्या करना है कैसे करना है सब बातें डिस्कस होने लग गयी हैं
काम वालियों की छुट्टियाँ सोच कर
महिलाओं का हो गया है बुरा हाल
ऑफ़िस के कपड़े किनारे रखकर
पुराने कपड़े का कर रहे हैं ख़याल
पुरुषों को अपना हुलिया बदलता नज़र आने लग गया है
हाथ में लैपटॉप की जगह कलछी-बेलन दिखने लग गया है
बाज़ार बढ़ने लग गयीं हैं जल्दी
नाइट और वीकेंड लॉक डाउन शुरू हो गया है
ये बात अलग है कि जलेबी- समोसा अभी भी छन रहा है
पर एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉक डाउन का माहौल बन रहा है
कोरोना का ख़ौफ़ फिर से बढ़ रहा है
पार्क और क्लब हो गए हैं बंद
सड़कों पर सन्नाटा बिखर गया है
बच्चों की ऑनलाइन कलासेज में
माँ-बाप को होमवर्क मिलना शुरू हो गया है
दुकानों और दफ़्तरों में जल्दी ताले लटक जा रहे हैं
मास्क लगाए लोग सरपट दौड़ते नज़र आ रहे हैं
एक बार फिर घर की होने लग गयीं हैं शामें रंगीन
क्लब और होटेल की रातें अब फिर हो गयीं गमगीन
‘घर कब आओगे’ ये पूछना घर वालों का शुरू हो गया है
कोरोना का ख़ौफ़ फिर से बढ़ रहा है
एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉक डाउन का माहौल बन रहा है
कुछ भी हो बस मस्त रहिए
हँसते रहिए और स्वस्थ रहिए
क्योंकि कोरोना का ख़ौफ़ तो चलता रहेगा
लेकिन ज़िंदगी का सिलसिला भी यूँ ही चलता रहेगा
https://anchor.fm/sapna-jain8/episodes/Humour-writing--Written-by-Sapna-Jain-euvg5s
Written by -
Sapna Jain
15th April 2021
Sunday, April 11, 2021
चुड़ैल एक औरत ही क्यों ?
बहुत दिनों से एक बात मेरे मन को खटक रही है - चुड़ैल एक औरत ही क्यों ।
कहते हैं कि जब किसी मरने वाले की कोई अधूरी इच्छा रह जाती है तो उसकी आत्मा दूसरा जन्म ना लेकर इसी लोक में भटकती रहती है और किसी ना किसी के शरीर में अपना घर बनाने की कोशिश करती है । यानि कि अगर एक औरत ही चुड़ैल बनती है तो मतलब कितनी औरतों की इच्छाएँ अधूरी रह जाती हैं । या शायद वो इतना प्रताड़ित होती हैं अपने जीते जी, कि मरने के बाद शक्तिशाली होकर वो सब करना चाहती हैं जो जीते जी नहीं कर सकीं ।