बहुत दिनों से एक बात मेरे मन को खटक रही है - चुड़ैल एक औरत ही क्यों ।
कहते हैं कि जब किसी मरने वाले की कोई अधूरी इच्छा रह जाती है तो उसकी आत्मा दूसरा जन्म ना लेकर इसी लोक में भटकती रहती है और किसी ना किसी के शरीर में अपना घर बनाने की कोशिश करती है । यानि कि अगर एक औरत ही चुड़ैल बनती है तो मतलब कितनी औरतों की इच्छाएँ अधूरी रह जाती हैं । या शायद वो इतना प्रताड़ित होती हैं अपने जीते जी, कि मरने के बाद शक्तिशाली होकर वो सब करना चाहती हैं जो जीते जी नहीं कर सकीं ।
No comments:
Post a Comment