Writer & Entrepreneur

Writer & Entrepreneur
DREAM CREATION

Tuesday, January 9, 2024

होड़ करने से पहले सोचें - Zeal Zindagi with Sap


 


होड़ करने से बचें - Zeal Zindagi with Sap


सबको जल्दी मची है सब कुछ करने कि क्योंकि हर किसी को लगता है कि मेरे सामने वाला, मेरे बाज़ू वाला, मेरे पीछे वाला कहीं मुझसे आगे ना निकल जाये । एक अलग से होड़ है सभी में । लेकिन किसी से भी होड़ के पहले ख़ुद से तो पूछिए कि आपको आख़िर चाहिए क्या ? 

दोस्तों मैं हूँ सपना जैन । zeal zindagi with sap के ज़रिए मेरी कोशिश रहती है कि आप लोगों की ज़िंदगी में कुछ अच्छे बदलाव ला सकूँ यही मेरे इस पॉडकास्ट का उद्देश्य है । 

अक्सर हम एक गलती करते हैं और वो ये कि बिना अपना उद्देश्य जाने हुए, हम लोगों को अंधा फ़ॉलो करने लगते हैं । और ये शुरुआत बहुत बचपन से हो जाती है । जैसे कुछ examples हैं - 

माँ-बाप अपने बच्चों की कैपेसिटी और टैलेंट जाने बग़ैर उन्हें दूसरे बच्चों के साथ तुलना करके उनको हर वह काम करने की होड़ मचा देते हैं जिसके लिये शायद उनका बच्चा बना ही नहीं है । 

Higher education में भी यही होता है । लोग वही कोर्स करने लगते हैं जो अपने आस-पास या दूसरों को करते देखते हैं । 

सेम फ़ॉलो करते हैं प्रोफ़ेशन में और भी अपनी ज़िंदगी के कई हिस्सों में । 

लेकिन ये सब करने से पहले अपने आप से ये तो पूछिए कि मेरा लक्ष्य क्या है । मुझे actual में क्या चाहिए? और दूसरों की तुलना के पहले मैं ये तो देख लूँ कि मुझे अगर वो मिल भी गया जिसके लिए मैंने प्रयत्न किया तो क्या मेरे को actual ख़ुशी मिलेगी? क्योंकि मैंने तो दूसरे के सपनों को फॉलो किया और दूसरों की तुलना करके वैसा ही किया लेकिन वो करना शायद उसका टारगेट था लेकिन मेरा टारगेट असल में है क्या ?

कुछ भी या किसी को भी अंधा फ़ॉलो करना व्यर्थ है । हाँ आप प्रेरणा ले सकते हैं, आप मोटिवेट हो सकते हैं लेकिन बिना कुछ सोचे-समझे किसी के जैसा करने लगना अपने सपनों और ज़िंदगी के साथ बेईमानी करना है ।  

So be honest to yourself and follow your dreams not of others.

No comments:

Post a Comment