Writer & Entrepreneur

Writer & Entrepreneur
DREAM CREATION

Monday, February 26, 2024

उनकी याद आज भी सताती है मुझे - Sapna Jain


 उनकी याद आज भी सताती है मुझे 


छोटे में खुश हो जाने की उनकी आदत 

आज भी लुभाती है मुझे

उनको गए हो गए कई साल 

पर उनकी याद आज भी सताती है मुझे 


अक्सर करती हैं बेचैन रातें 

जब भी आता है सामने उनका चेहरा 

उठ कर बैठ सिसकियाँ लेती हूँ 

नियंत्रित नहीं होता कोई भी मोहरा 

उनकी हमेशा हँसने की आदत 

आंसू दे जाती है मुझे 

उनको गए हो गए कई साल 

पर उनकी याद आज भी सताती है मुझे 


उनकी कुछ सीखें ज़िंदगी जीने का तरीक़ा हैं बताती 

हिम्मत से आगे बढ़कर ख़ुद ही चलना सिखाती 

वो मासूमियत से उनका कहना कि 

“मुझमें क्या है, मैं तो एक आम सी महिला हूँ”

सादगी की मिसाल है दिखाती 


मेरी छोटी सी जीत पर खुश हो उछलने की उनकी आदत 

आज भी रुलाती है मुझे 

उनको गए हो गए कई साल 

पर उनकी याद आज भी सताती है मुझे 

पर उनकी याद आज भी सताती है मुझे

My Thought Board - Man ki Udaan by Sapna Jain