अपनी तुलना करने से बचें - Zeal Zindagi with Sap
देखो जीवन में चाहे कितना भी बड़ा काम कर लो या कितनी भी ऊँचाई क्यों ना पा लो, लेकिन किसी ना किसी से कमतर ही दिखोगे ।इसीलिए दूसरों से अपनी तुलना करने से बचें ।
दोस्तों मैं हूँ सपना जैन, zeal zindagi with sap के ज़रिए मैं आप सभी से जुड़ती हूँ और ज़िंदगी को पॉज़िटिवली जीने के लिए प्रेरितकरती हूँ ।
मेरे इस पॉडकास्ट में मैं आपको अपनी तुलना करने से बचाऊँगी और अपनी ज़िंदगी को आगे लेकर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करूँगी ।
वैसे तो ये बिलकुल सही है कि आपको लोगों से प्रेरणा लेनी है और आगे बढ़ना है लेकिन कभी कभी हम लोगों को आगे देख देख करख़ुद को कोसते रहते हैं और अपने आपको दूसरों से कमतर आंकते रहते हैं ।
देखिए ज़िंदगी में आप कितना भी बड़ा मुक़ाम क्यों ना हासिल कर लो लेकिन अपने से आगे कोई ना कोई नज़र ज़रूर आएगा । इसीलिएकिसी को पीछे करने के चक्कर में फँसना ही नहीं है । अपनी ज़िंदगी के लिए बड़े गोल सेट करिए, उसे अचीव करिए और अपने उसएचीवमेंट का पूरा आनंद लीजिए । अपनी ऊँचाई पर पहुँचकर दूसरों को आगे देखकर अपने को कमतर मत समझिए । अपने एचीवमेंटको पहले सेलिब्रेट तो करिए उसके बाद अगला गोल निर्धारित कर सकते हैं ।
मायने ये नहीं रखता कि सामने वाले के पास क्या है और आपके paas क्या नहीं है । हर किसी के जीवन के अपने उद्देश्य हैं, हर किसीकी लाइफ ज़रनी अलग है, उनकी परिस्तिथियाँ भी अलग हैं । आप किस स्तर से कहाँ से कहाँ पहुँचे हैं मायने ये रखता है । हो सकता हैआप जहाँ तक आज पूरी मेहनत से पहुँचे हैं, सामने वाले ने शुरुआत ही वहाँ से की हो । फिर तुलना किस बात की । वैसे भी हमेशा आपये देखिए कि आपने शुरुआत कहाँ से की थी और आज आप कहाँ हैं । तुलना करना ही है तो अपने आपके कल और अपने आपके आजकी तुलना करिए ना । यानी आपकी तुलना सिर्फ़ आपसे ही होनी चाहिए क्योंकि आप किसी के जैसे नहीं हैं और ना ही आपके जैसाकोई है ।
मेरे इस पॉडकास्ट का मतलब मात्र यही है कि आत्मविश्वास से रहिए और अपने आपको कॉम्प्लिमेंट करते रहिए जिस भी मुक़ाम कोआप हासिल करने में लगे हैं । अपनी हर छोटी-छोटी सफलता को इंजॉय करिए और अपनी तुलना किसी से भी मत करिए ।
No comments:
Post a Comment