Writer & Entrepreneur

Writer & Entrepreneur
DREAM CREATION

Saturday, June 29, 2024

समय चुराने की कला सीखें - Zeal Zindagi with Sap

 



Zeal Zindagi with Sap is the Podcast by Sapna Jain. In this podcast समय चुराने की कला सीखें is all about to find your own time from your busy schedule.

समय चुराना एक कला है … 

आपको ये सुनकर अटपटा ज़रूर लग रहा होगा कि आख़िर मैं ये बोल क्या रही हूँ , समय चुराना! किससे, क्यों, किसलिए यही आ रहा है ना मन में … और शायद ये भी आ रहा होगा मन में कि समय भी भला चुराने की कोई चीज़ है … समय देना, समय बिताना, समय के साथ जीना वग़ैरह वग़ैरह , ये सब तो सुना है लेकिन ये समय चुराना आख़िर कौन सा नया टर्म है 


दोस्तों मैं हूँ सपना जैन । zeal zindagi with sap ज़रिए मैं आप सभी से जुड़ती हूँ और छोटे - छोटे इन हसीन पलों को जीने के लिए प्रेरित करती हूँ । आज के अपने इस पॉडकास्ट “समय चुराने की कला सीखें” में मैं आपको बताऊँगी कि समय चुराना वास्तव में है क्या, समय चुराना किससे है और कैसे है और समय चुराने के आख़िर फ़ायदे क्या हैं । 


देखो, समय के बारे में बहुत सी बातें हमने अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सुन रखी हैं । जैसे कि 

 ⁃ समय बहुत बलवान है 

 ⁃ समय ख़राब है 

 ⁃ समय किसी के लिए रुकता नहीं है 

 ⁃ समय बीता जा रहा है 

तो इन सबके साथ ही हमें समय को लेकर एक और बात ऐड करनी है वो यही है कि “समय चुराना है” … किससे चुराना है अपने आप से । 

हम अपनी ज़िंदगी और इसके क्रिया-कलापों में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने लिए समय निकाल ही नहीं पाते । सुबह से रात, दिन से दोपहर और शाम, हफ़्ते, महीने, साल सब चुटकी बजाते छू मंतर हो जाते हैं और हम जब कभी कभार बैठते हैं तो लगता है कि ओह ये करना था , ऐसा करने की सोचा था , ये छूट गया, ये रह गया । अब बस ये सोचना बंद करिए और समय चुराना शुरू करिए हर रोज़ । फिर आपकी ये सारी शिकायतें बंद हो जायेंगी । अपने पूरे दिन के शेड्यूल में कुछ समय चोरी से छिपा लीजिये सिर्फ़ अपने लिए और उस समय को सिर्फ़ ख़ुद के साथ इंजॉय करिए, अपने शौक़ को पूरा कीजिए, अपने सपनों को आकार दीजिए , ख़ुद को आराम दीजिये या फिर जो मन में आये उसे करिए, लेकिन ध्यान दीजिये कि उस चोरी किए हुए समय में किसी और की एंट्री बिलकुल भी नहीं है यहाँ तक कि सोच में भी नहीं । ज़्यादा टिपिकल हो गया क्या ? (हसीं) … बिलकुल भी नहीं । आप एक बार ऐसा करके तो देखिए । इसका मज़ा अलग आएगा और ज़िंदगी जीने का आनंद अलग । फिर आप मुझसे कभी नहीं कहेंगे कि टिपिकल है बल्कि आप समय चुराने का समय और बढ़ा देंगे । 

तो देर किस बात की । आज से ही समय चुराना सीखें । डरिए मत पुलिस नहीं आयेगी क्योंकि ये आपका ही अपना समय है … चुरा सकते हैं । 

No comments:

Post a Comment