एक स्त्री को मान सम्मान और आदर सिर्फ माँ के रूप में ही क्यों दिया जाता है ... ?
अगर उसके निः स्वार्थ प्यार के लिए ... तो प्यार तो एक बेटी भी करती है अपने माँ-बाप से ।
अगर उसके त्याग के लिए ... तो वो त्याग तो एक बहन भी करती है अपने भाई की इच्छाओं का मान रखने के लिए ।
और अगर उसके हर कदम पर साथ देने के लिए ... तो वो साथ तो एक पत्नी भी देती है ।
तो उन्हें वो सम्मान क्यों नहीं मिलता हमारे समाज में ...आखिर क्यों?
एक सटीक सवाल ....सपना .......हर स्त्री के मन को समझा है तुमने ....................... क्यों कि हर रूप में स्त्री अपने से पहले अपनों के बारे में सोचती है और उसे वो सम्मान मिलना ही चाहिए
ReplyDelete