Zeal Zindagi with Sap is the Podcast by Sapna Jain. In this podcast उसकी क़दर करो जो आपके पास है is all about to value whatever you are having as most of the people are not blessed even to have what you have.
उसकी कदर करो जो आपके पास है - Zeal Zindagi with Sap
Epi - 16
हम अक्सर उस चीज़ की शिकायत किया करते हैं जो हमारे पास नहीं है । जो हमारे पास है उसकी अहमियत भूल जाते हैं । जिस दिनहम उसकी अहमियत करना सीख जायेंगे जो हमारे पास, हमारे साथ मौजूद है उस दिन से हम अपने आपको खुशनसीब समझने लगजाएँगे ।
दोस्तों मैं हूँ सपना जैन, Zeal Zindagi with Sap के अपने इस पॉडकास्ट के ज़रिए मैं आपको ज़िंदगी की छोटी-छोटी लेकिनमहत्वपूर्ण और अहमियत देने वाली चीज़ों की तरफ़ आपका ध्यान पहुँचाऊँगी जिन्हें अगर आप देख सकें तो आपको अपनी ज़िंदगी सेशिकायत हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी ।
इस ज़िंदगी में सब कुछ हर किसी को नहीं मिलता । किसी के पास कुछ अच्छा है तो किसी चीज़ की कमी है । फ़र्क़ इतना है कि हमअपने पास होने वाली चीज़ में ख़ुशी के बजाय दूसरों के पास जो है उसके लिए लालायित रहते हैं ।
शायद आप एक अच्छे परिवार से ब्लेस्ड हैं और आपके पास माँ-बाप हैं लेकिन जाने-अनजाने हम उनकी क़दर नहीं करते या फिर उन्हेंफॉर ग्रांटेड ले लेते हैं । ये कमी उस अनाथ बच्चे से पूछिए जो माँ-बाप की एक प्यार भरी नज़र और उनका अपने सर पर हाथ पाने केलिए तरसता है ।
किसी को हम पैसे से धनवान देखते हैं तो हमें लगने लगता है कि इसके पास क्या कमी है लेकिन हमें क्या पता वो कोई मानसिकसमस्या से उलझ रहा हो सकता है या फिर किसी बीमारी से ।
असल में हमें हमेशा दूसरों की ख़ुशियाँ दिखती हैं और अपने ग़म । लेकिन जिस दिन हमें अपनी ख़ुशियाँ दिखने लग जायेंगी ना उस दिनसे हमारी ज़िंदगी से सारे ग़म दूर भाग जाएँगे ।
पहले अपने पास मौजूद हर उस चीज़ को देखें जो आपके पास अगर ना हो तो आपको कैसा लगेगा । कुछ खो जाने का डर भी कभीकभी ज़रूरी है ताकि आप उसकी वैल्यू कर सकें । क्योंकि अक्सर हम अपने आस पास आसानी से मौजूद चीज़ को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैंऔर उसकी कदर करना भूल जाते हैं । यही सबसे बड़ी गलती हम करते हैं और उसके छूट जाने या खो जाने के बाद पछताते हैं ।
वो कहावत है ना - “अब पछतावे होत का जब चिड़िया चुग गई खेत”
इसीलिए दूसरों के पास क्या है इसे देखने के बजाय हमारे पास क्या है वो देखना शुरू करिए । अपने पास की हर चीज़ को लेकर चेरिशकरिए, खुश रहिए, प्राउड फील करिए । फिर देखिए कैसे आपकी ज़िंदगी खुशहाल हो जाएगी ।
तो मेरा ये पॉडकास्ट सुनते सुनते अगर आपको भी अपने पास की कोई ऐसी चीज़, इंसान, समान या कुछ भी इम्पोर्टेंट लगा हो तो मुझेकमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा ।
नमस्कार
⁃ सपना जैन
@MankiUdaanbySapnaJain
No comments:
Post a Comment