Zeal Zindagi with Sap is the Podcast by Sapna Jain. In this podcast उन्हें तुम्हारा वक़्त चाहिए बस is all about the understanding between new generation and old people.
उन्हें तुम्हारा वक़्त चाहिए बस -
ये पॉडकास्ट मेरा पुरानी और नयी पीढ़ी के तालमेल का है
मैं हूँ सपना जैन … zeal zindagi with Sap के ज़रिए मैं आपको ज़िंदगी के कुछ ऐसे हल्के फुलके पलों को जीने के लिए प्रेरितकरती हूँ जिसे सुनकर अगर आपको भी जीने में मज़ा आने लगे तो मेरा मक़सद इस पाड्कैस्ट को करने का पूरा हो जाए ।
पता है, ओल्ड एजेड को तुमसे कुछ नहीं चाहिए होता है सिवाय तुम्हारे कुछ समय के । एक ऐसा समय जब तुम उनके पास बैठकर उनकेउन अनुभवों और बातों को पूरे मन से सुन सको, जिसे उन्होंने ताउम्र जिया है ।
हर इंसान इस रिटायरमेंट की उम्र तक आते-आते ज़िंदगी के कई पड़ावों से होकर गुजरता है । कभी हारता है कभी जीतता है लेकिन डटारहता है । भले ही वो आपकी नज़र में एक साधारण सा इंसान हो लेकिन अपनी ज़िंदगी का वह हीरो होता है । और अगर उनकी इस उम्रमें आप उन्हें ये एहसास दिला पाने में समर्थ होते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी जो किया वह बहुत ही उम्दा था फिर देखो उनके बुढ़ापे मेंकैसे जोश आता है और कैसे उनकी ख़ुशी उनको शान से अपना बुढ़ापा जीने को प्रेरित करती है । और अगर आप उन्हें ये प्रोत्साहन नहींदे पाते हैं तो कम से कम उन्हें ये कहकर हतोत्साहित तो ना ही कीजिए कि आपने किया ही क्या है ।
और हाँ इंसान कभी अपने मन से बूढ़ा होता नहीं है । इसीलिए हमें उन्हें कभी ऐसे शब्द नहीं कहने चाहिए जो उन्हें उनकी उम्र की ओरईशारा करें । जैसे कि
⁃ आपकी अब उम्र नहीं रही
⁃ अब तो आपके रिटायरमेंट का समय है
⁃ आप बूढ़े हो गये हैं, दौड़ भाग बंद करिए
⁃ अपनी उम्र देखिए
वग़ैरह वग़ैरह
हम दिल से और दिमाग़ से कभी बूढ़े होते नहीं है ।
सपनों को ज़िंदा रखना और नया हुनर सीखते रहना ज़रूरी है और ये काम नयी पीढ़ी के अलावा कौन अच्छा कर सकता है ।
पुरानी और नयी पीढ़ी में कभी गैप हो ही नहीं सकता क्योंकि वो दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं
बात है उन्हें समझने की नाकि समझाने की ।
अपने से बड़ों और बूढ़ों के अनुभव लेते रहिए । ज़िंदगी में बहुत काम आयेंगे ।
⁃ सपना जैन
No comments:
Post a Comment