उम्र का तक़ाज़ा - Zeal Zindagi with Sap
Epi-1
In “Zeal Zindagi with Sap” Sapna Jain will talk about the light and life talks about life and living. She will provoke you to live life zeal fully as there are few and small moments which are needed to live … Thats actually The Life 🥰
अक्सर लोगों को उम्र का रोना रोते देखा है । जैसे - कुछ लोग हर बात पर बोलते हैं - अब तो उम्र हो गयी,
कुछ कहते हैं - उम्र के साथ शौक़ भी खतम हो जाते हैं,
कुछ अपने पुराने जमाने में ही जीते रहते हैं और अपने समय की बातें किया करते हैं जैसे उस जमाने के बाद कोई ज़माना ही नहीं आया(हंसी) । कुछ तबियत का रोना तो कुछ आज की पीढ़ी के साथ ताल-मेल ना बैठा पाने का झंक्ना ।
मैं ये सब सुनकर अक्सर इस सोच में पड़ जाती हूँ कि उम्र का तक़ाज़ा आख़िर है क्या । क्यों हम बढ़ती उम्र को स्वीकार नहीं कर पातेऔर अपने उन्हीं दिनों में जीना पसंद करते हैं जबकि हर उम्र का अपना एक अलग मज़ा होता है ।
बचपन, जवानी, अधेड़ और बुढ़ापा - ये सब ज़िंदगी के पड़ाव हैं जिनसे होकर हम सभी को गुज़रना है । और अगर आपने इन सब पड़ावोंको पार किया है ना , तब तो आप उन सभी से ख़ुशनसीब हैं जो कम उम्र में ही किसी वजह से इस दुनिया से चले गए और उम्र के आधेपड़ाव ही देखे।
देखो, ज़िंदगी बहुत ही ख़ूबसूरत है और वैसे ही हमारी उम्र । अपनी उम्र को जियो ना । क्यों ज़िंदगी के किसी एक हिस्से में ही फँसे रहतेहो।
मानती हूँ कि शायद आपकी ज़िंदगी का कोई पल ऐसा हो जो बहुत ख़ूबसूरत रहा हो लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि आप उसी पलमें क़ैद हो जाएँ और अपने को एक पिंजरे में फँसा कर वहीं अपने पंख फड़फड़ाते रहें, जबकि खुला और वृहद् आकाश आपकी राहें तांकरहा हो।
देखो अच्छी यादों को आसरा बनाइए लेकिन आगे बढ़ते रहिए । और अपनी उम्र को मात देकर हर पल यादगार बनाइए ।
ज़िंदगी का हर दिन, हर घंटा, हर सेकंड और हर क्षण बहुत क़ीमती है । इसे यूँ ही मत ज़ाया कीजिए । जी लीजिए । हर उम्र के अंदाज़का मज़ा लीजिए । स्वीकार कीजिए कि आपकी उम्र बढ़ रही है लेकिन जीना मत छोड़िए । उम्र के हिसाब से अपने बदले हुए अंदाज़ औरमिज़ाज को एंजोय करिए । अब तक कमाए हुए अपने अनुभवों को जी लीजिए और आने वाले समय और हर वक़्त अपनी बढ़ती उम्र कोशान से बढ़ने दीजिए । देखिए कितना मज़ा आने लगेगा आपको ज़िंदगी का, इसके खट्टे-मीठे अनुभवों का और आपकी उम्र के नए अंदाज़ का ।
- सपना जैन।
ManKiUdaanbySapnaJain
No comments:
Post a Comment