सन्नाटा | SANNATA is a short story from the “Bodh Kathayen” 3rd Edition of the Hindi Stories book written by Dr. Madhukar Gangadhar, a Well known Senior Hindi Writer who was the Retd. Director of All India Radio.
He was the writer of around 100 Stories, Novels, Poems etc.
आपका जो व्यवहार है ना दूसरों के लिए, वो अपकी पर्सनालिटी को ही दिखाता है ।
इसीलिए जब भी किसी के साथ आप बात करिए या मिलिए तो सामने वाले को देखकर नहीं, अपने को देखकर बर्ताव करिए क्योंकि सामने वाला कैसा भी हो, आप तो वैसे ही हैं ना ।
आज World Book and Copyright day के दिन मैं आप सबसे कहना चाहती हूँ कि किताबों को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाइए और हाँ Copyright को पूरा रिस्पेक्ट दीजिए क्योंकि एक लेखक सिर्फ़ पेन ही नहीं चलाता है बल्कि अपनी आत्मा निचोड़ कर रख देता है अपनी कृति में ।